उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सड़क हादसे में एक की मौत, 6 घायल - सड़क हादसे में एक की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें लोडर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
ट्रक ने मारी लोडर को टक्कर.

By

Published : Feb 17, 2020, 1:29 PM IST

कन्नौज: जिले से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. सदर कोतवाली के एनएच 91 मकरंदनगर रोड पर एक लोडर का टायर पंचर हो गया था. वहीं रोड किनारे खड़े लोडर में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.

ट्रक ने मारी लोडर को टक्कर.

सड़क हादसे में 6 लोग घायल

  • मामला जिले के सदर कोतवाली के एनएच 91 मकरंदनगर रोड का है.
  • सोमवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया.
  • हादसे में एक की मौत हो गई तो वहीं 6 लोग घायल हो गए.
  • यह लोग लखनऊ से कमालगंज बेटी की शादी करने जा रहे थे, तभी अचानक मकरंद नगर में लोडर का टायर पंचर हो गया.
  • टायर को सही करने के लिए लोडर को सड़क किनारे खड़ा किया गया था.
  • अचानक पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें लड़की के पिता की मौके पर ही मौत हो गई.
  • वहीं लोडर में सवार परिवार के ही 6 लोग घायल हो गए हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • डॉ. वीके शुक्ला के मुताबिक एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
  • गंभीर व्यक्ति को तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया जा रहा है.
  • शेष पांच का इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है.

हमारे यहां 6 लोग लाए गए थे. इसमें एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है और बाकी पांच को इलाज यही चल रहा है. हमारे यहां गाड़ी का ड्राइवर, दो महिलाएं और दो बच्चे लाए गए हैं. एक व्यक्ति कि मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं एक की सीरियस कंडीशन है.
-वी के शुक्ला, ईएमओ, जिला अस्पताल

इसे भी पढ़ें-काशी-महाकाल एक्सप्रेस के टूर पैकेज की हुई शुरुआत, जानिए क्या है खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details