कन्नौज:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. शुक्रवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए.
दरअसल, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहला हादसा तालग्राम थाना क्षेत्र के किलोमीटर 180 पर हुआ. बताया जा रहा है कि एटा जनपद के अशोक नगर गली नंबर तीन निवासी वीरेंद्र अपने पुत्र देवेंद्र और अर्थवा निवासी प्रज्वल के साथ किसी काम से प्रयागराज गए थे. बीती रात तीनों लोग कार से वापस एटा जा रहे थे. जैसे ही कार किलोमीटर 180 पर पहुंची. तभी कार चला रहे देवेंद्र कुमार को झपकी आ गई. इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में सभी कार सवार घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने देवेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.