कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन कस्बा से सब्जी खरीदकर बाइक से वापस घर जा रहे युवक की दूसरी ओर से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को मोचर्री में रखवा दिया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ थाना क्षेत्र (Indergarh police station area) के बरौली गांव निवासी ध्रुव पुत्र नवरत्न बुधवार की देर शाम हसेरन बाजार से सब्जी लेने गया था. सब्जी खरीदने के बाद बाइक से वापस घर जा रहा था. जैसे ही वह बाइक लेकर नादेमऊ रोड पर पहुंचा. तभी सामने से बाइक लेकर आ रहे बनपुरा गांव निवासी पिंटू पुत्र अजय पाल की बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.