कन्नौज:जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बिदीपुरवा गांव के सामने आलू से भरे ट्रक में पीछे से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी. इस घटना में पिकअप ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिकअप सवार 13 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां 3 की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर मुजफ्फरनगर से आजमगढ़ काम की तलाश में जा रहे थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कन्नौज: श्रमिकों से भरी पिकअप की ट्रक से टक्कर, 1 की मौत 13 घायल - सड़क हादसे में 1 की मौत
यूपी के कन्नौज जिले में आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक पिकअप वैन ने आलू से भरी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, पिकअप सवार 13 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुजफ्फरनगर से एक पिकअप करीब 16 मजदूरों को लेकर आजमगढ़ जा रही थी. इस दौरान पिकअप गाड़ी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के बिदीपुरवा गांव के पास खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई. हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडा कर्मचारी मौके पर पहुंचे गए. टीम ने हादसा होने की जानकारी पुलिस को दी. यूपीडा टीम व पुलिस ने मिलकर घायलों को पिकअप से बाहर निकाला. पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. साथ ही मृतक के शव को मच्यूर्री में रखवा दिया. तालग्राम कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा का कहना है मृतक मुजफ्फरनगर के हुसैनापुर का रहने वाला है. वहां के एसएचओ से संपर्क कर नाम पता करने का प्रयास किया जा रहा है.
बताया जा रहा है सभी मजदूर मुजफ्फरनगर से आजमगढ़ काम की तलाश में जा रहे थे. सभी घायल आस-पास के गांव के बताए जा रहे है. इसमें कुछ घायल एक ही परिवार के हैं.