कन्नौज:जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया ब्राहिमपुर में बुधवार को जमीनी विवाद के कारण कई राउंड फायरिंग हुई. गोलीबारी में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया और उसे गंभीर हालत में रेफर किया गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि गढ़िया ब्राहिमपुर निवासी सुनील राजपूत और राम मोहन राजपूत के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. इसकी शिकायत पुलिस से की जा चुकी थी. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
पांच राउंड फायर
सुनील राजपूत अपने खेत पर गेंहू काट रहे थे. तभी राममोहन राजपूत अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर अपने साथियों के साथ खेत पर पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसने लगातार 5 फायर किए, जिसमें एक गोली सुनील राजपूत को जा लगी. वह घायल होकर तड़पने लगे.
आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग पहुंचे तो हमलावर भाग निकले. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
पुलिस की लापरवाही से हुई वारदात
घटना को लेकर घायल के परिजनों ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर गोली मारने वाले आरोपी के खिलाफ 14 तारीख को कोतवाली छिबरामऊ में तहरीर दी जा चुकी थी. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और बुधवार को फायरिंग की वारदात हो गई.