कन्नौज: ठठिया कस्बा में निर्माणाधीन इत्रपार्क में बिजली पहुंचाने के लिए तालग्राम से इत्रपार्क तक 33 हजार केवी की लाइन डालने का काम चल रहा है. बुधवार की शाम तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के लोहामढ़ गांव में लाइन डालने का किया जा रहा था. तभी बिजली का पोल लगाते समय ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में छू गया. इससे करंट की चपेट में आने से तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. तीनों मजदूरों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को मोचर्री में रखवा दिया है.
दरअसल, तालग्राम कस्बा से इत्रपार्क को बिजली मुहैया कराने के लिए 33 हजार केवी की लाइन डाली जा रही है. बुधवार को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के लोहामढ़ गांव में लाइन डालने का काम चल रहा था. जहां लाइन डालने का काम चल रहा था. वहीं, ऊपर से हाईटेंशन लाइन भी गुजर रही है. शाम के समय बिजली का पोल लगाते समय हाईटेंशन लाइन छू गई. इससे करंट की चपेट में आने से लोहामढ गांव निवासी सोनपाल, थाना तालग्राम क्षेत्र के ढिपारा गांव निवासी पहलवान व ननकी गंभीर रूप से झुलस गए. घटना से हड़कंप मच गया. साथ में काम कर रहे मजदूरों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान पहलवान ने दम तोड़ दिया.
जबकि ननकी और सोनपाल की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.कोतवाली प्रभारी रामअवतार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया गया है. अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.