उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत - कन्नौज सिटी न्यूज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बाइक सवार दो लोगों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत हो गई, दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिवार में शोक का माहौल

By

Published : Jul 8, 2019, 9:12 PM IST

उत्तर प्रदेश:कन्नौज के ताले ग्राम थाना क्षेत्र नगला के रहने वाले दो युवक रिश्तेदार की शादी से लौट रहे थे. तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक खाई में जा गिरे. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

क्या था पूरा मामला-
⦁ कन्नौज के ताले ग्राम थाना क्षेत्र नगला के रहने वाले 30 वर्षीय कौशल कुमार अपने चचेरे भाई अवनीश के साथ शादी से लौट रहे थे.
⦁ अमरपुरा के पास पुलिया पर पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी.
⦁ टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार बाइक सहित खाई में जा गिरे.
⦁ हादसे में बाइक चला रहे अवनीश गंभीर रूप से घायल हो गए.
⦁ पीछे बैठे कौशल कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घायल को उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसको सैफई रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना पर पुलिस को अज्ञात वाहन तलाश करके उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details