उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झपकी आने से ट्रक में घुसी कार, चालक की मौत - कन्नौज समाचार

यूपी के कन्नौज में एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.

झपकी आने से ट्रक में घुसी कार.
झपकी आने से ट्रक में घुसी कार.

By

Published : Oct 14, 2021, 2:35 PM IST

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के सामने तेज रफ्तार कार झपकी आने से अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक पटना में एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को फोन पर दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

राजस्थान के अलवर निवासी शिवम पुत्र बहादुर पटना में एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. गुरुवार को वह कार से लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार ठठिया थाना क्षेत्र पिपरौली गांव के सामने पहुंची, तभी कार चलाने के दौरान झपकी आने पर आगे चल रहे ट्रक में टकरा गई. हादसे में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई.

टीम ने आनन-फानन में एबुलेंस की मदद से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत होने की जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. बाद में पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई. सूचना के बाद परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से 7 घर जलकर खाक, रंजिश में आग लगाने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details