कन्नौज:तिर्वा तहसील के सकतपुर गांव में वृहस्पतिवार देर शाम आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि ने एक व्यक्ति की जान ले ली, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. युवक आंधी-पानी से बचने के लिए एक कॉलेज के गेट पर खड़े थे. इसी दौरान गेट और दीवार ढहने से यह हादसा हो गया.
कन्नौज में जानलेवा कहर बनकर टूटा आंधी-तूफान - यूपी में आंधी-तूफान
प्रदेश भर में आए आंधी तूफान से काफी लोगों की मौत हो गई है. वहीं कन्नौज में भी आंधी-तूफान से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. वहीं जिले की तिर्वा तहसील में गुरुवार देर शाम आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने एक युवक की जान ले ली.
तेज बारिश और ओलावृष्टि ने एक युवक की जान ले ली.
कब और कैसे हुआ हादसा
- तिर्वा तहसील के सकतपुर गांव में बारिश के साथ एकाएक ओले गिरने लगे.
- इससे बचने के लिए बाइक सवार विजय अपने दो दोस्तों के साथ आदर्श इंटर कालेज के गेट पर खड़े हो गए.
- तभी अचानक गेट और दीवार तीनों युवकों पर जा गिरी.
- मलबे में दबे युवकों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला और सैफई मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेज दिया.
- जहां एक तरफ विजय की मौत गई, वहीं उसके दोनों साथियों की हालत गंभीर है.
- घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार अनिल कुमार मौके पर पहुंच गए.
- तहसीलदार ने पीड़ित परिवार को दैवीय आपदा कोष से 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन देकर ढांढस बंधाया.
तीनों युवक ओले से बचने के लिए स्कूल के गेट पर खड़े हो गए. तभी दीवार और गेट उन पर गिर पड़ा.
-सुरेश चंद्र बाबू, सकतपुर ग्राम प्रधान