उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल की सीढ़ियों पर तड़पता रहा मरीज, इलाज न मिलने से हुई मौत - कन्नौज में अस्पताल की सीढ़ियों पर मरीज की मौत

कोरोना से लगातार लोगों की मौत हो रही है. दिल को झकझोर देने वाली खबरों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना कितना विकराल हो चुका है और हेल्थ सिस्टम कितना बदहाल है. कन्नौज जिले में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति ने अस्पताल की दहलीज पर तड़प-तड़पकर जान दे दी. अब उसकी मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अस्पताल में खाली बेड का वीडियो वायरल
अस्पताल में खाली बेड का वीडियो वायरल

By

Published : Apr 26, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 10:10 PM IST

कन्नौज :कन्नौज में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जो स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल रहा है. दरअसल, एक व्यक्ति की इलाज के अभाव में अस्पताल की सीढ़ियों पर मौत हो गई है. वीडियो में एक व्यक्ति ने दावा किया है कि तिर्वा कस्बे में स्थित मेडिकल कॉलेज के कैंपस में कोरोना संक्रमित एक शख्स को इलाज नहीं मिला. उसका दावा है कि मरने वाला करीब 3 घंटे तक अस्पताल की सीढ़ियों पर तड़पता रहा.

इलाज न मिलने से मरीज की मौत, वीडियो वायरल

क्या है पूरा मामला
बीते रविवार को गुरसहायगंज कस्बा निवासी किशोरी लाल गुप्ता को सांस लेने में दिक्कत हुई थी. जिसके बाद किशोरी लाल के परिजन उन्हें इलाज के लिए तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने बेड फुल होने और ऑक्सीजन न होने की दलील देकर किशोरी लाल को भर्ती करने से इनकार कर दिया. आरोप है कि पीड़ित के परिजनों के गुहार लगाने के बाद भी उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया.

तीन घंटे तक वार्ड की सीढ़ियों पर तड़पता रहा मरीज
पीड़ित पक्ष का कहना है कि लगभग 3 घंटे तक किशाेरीलाल वार्ड की सीढ़ियों पर तड़पता रहा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मौत से गुस्साए किशोरी लाल गुप्ता के परिजनों ने ही कैंपस के बाहर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसे पढ़ेंः ऑक्सीजन की किल्लत से मचा हाहाकार, सरकारी दावों की खुली पोल

अस्पताल में खाली बेड़ का वीडियो भी हुआ वायरल
वायरल वीडियो में अस्पताल में उपलब्ध खाली बेड को दिखाया गया है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि अस्पताल में खाली बेड होने के बाद भी उनके मरीज को भर्ती नहीं किया गया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर वीआईपी/वीवीआईपी लोगों के लिए खाली बेड आरक्षित करने का भी आरोप लगाया है. इस बारे में अस्पताल प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई, मगर सीएमओ ने फोन नहीं उठाया.

Last Updated : Apr 26, 2021, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details