उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कार-ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक की मौत, 5 लोग घायल - ठठिया थाना

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में ओमनी वैन कार और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में वैन में सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि अन्य सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया. घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

क्षतिग्रस्त वैन.
क्षतिग्रस्त वैन.

By

Published : Oct 25, 2020, 11:25 AM IST

कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव में ओमनी वैन कार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में वैन सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी के निवासी अशोक पुत्र रामबहादुर की बहन पायल की शादी 15 दिन पहले ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव में हुई थी. शनिवार को परिजन उसकी चौथी में पिपरौली गांव आए थे. जिसमें अशोक, विमला देवी पत्नी लाल सिंह, नानू पत्नी वीरू, इंद्रपाल पुत्र वसंत व उसका पड़ोसी अबरार पुत्र इकरार के साथ ओमनी कार पर सवार होकर पिपरौली गांव आए थे. चौथी चलाकर वापस आते समय ठठिया थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने ओमनी कार में टक्कर मार दी. इससे कार में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को आनन-फानन में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान छिबरामऊ के निवासी अबरार की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर मौके भाग निकला. पुलिस ने ट्रैक्टर व वैन को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है. फिलहाल पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details