उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: बाइक और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक घायल - one person died in kannauj road accident

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Oct 17, 2020, 8:53 PM IST

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के परौर गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद शव को मॉच्यूरी में रखवा दिया है. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

पढ़ें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, औरैया जनपद के एरवाकटरा निवासी रवि गुप्ता किसी काम से मैनपुरी जनपद के कुसमरा गए थे. लौटते समय उन्हें ऊंचा इस्लामाबाद निवासी सलीम मिल गया. वह सौरिख आने के लिए उनकी बाइक पर बैठ गया. जैसे ही बाइक परौर गांव के पास पहुंची, तभी कुसमरा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. हादसे में रवि गुप्ता ट्रक के नीचे आ गए और ट्रक उसे रौंदता हुआ निकल गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाइक पर पीछे बैठा सलीम उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा होते ही ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया.

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया. पुलिस ने मृतक के फोन से घटना की सूचना परिजनों को दी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details