कन्नौज:जिले मेंलगातार दूसरे दिन कोरोना का एक और मरीज सामने आया है. मरीज की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इस बार कोरोना का मरीज छिबरामउ में पाया गया है. मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया अब जिले में कोरोना के दो एक्टिव केस हैं.
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि छिबरामउ के बिरतिया मोहल्ले में मुबंई से एक परिवार टेंपो के जरिए अपने घर पहुंचा था. जब स्थानीय लोगों ने सूचना दी, तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई. इसमें एक व्यक्ति के अंदर कोरोना के लक्षण मिलने पर उसका सैंपल लिया गया था. सोमवार को उसकी जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. इस कारण उसे क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. अब व्यक्ति के पूरे परिवार को होम क्वारेंटाइन किया गया है.
कन्नौज में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 2 - कन्नौज लॉकडाउन अपडेट
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सोमवार को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित मरीज को क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. वहीं उसके परिवार को होम क्वारेंटाइन किया गया है.
वहीं छिबरामउ में कोरोना का मरीज मिलने की जानकारी होते ही नगरवासियों में सनसनी फैल गई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर क्षेत्र को सील कर दिया और सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिले में तेजी से बाहरी लोग गोपनीय तरीके से अपने घरों में आ रहे हैं. इसको देखते हुए कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-कन्नौज: एक्सप्रेस-वे से निकल रहे मजदूरों के जत्थे, नहीं हो रही चेकिंग