कन्नौज: जिले की गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मुझपुरवा गांव में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है. आधा सैकड़ा से ज्यादा महिलाएं, पुरुष व बच्चे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. बीते रविवार की रात डेंगू से पीड़ित 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने स्वास्थ विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि कई दिनों से गांव में संक्रमण का प्रकोप फैला है. उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ओर से कैंप लगाए गए है न ही जांच की गई है.
इलाज के दौरान मासूम की हुई मौत
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मझपुरवा गांव निवासी फहीम खान की 10 वर्षीय गौसिया बानो करीब 10 दिनों से बुखार से पीड़ित चल रही थी. जांच करवाने डेंगू बुखार की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने गौसिया को कानपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. कुछ दिन बाद सही होने पर उसकी अस्पताल से छुट्टी हो गई थी. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले अचानक एक बार फिर उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन आनन-फानन में दोबारा इलाज के लिए कानपुर ले गए थे. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.