उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हम मंदिर-मस्जिद, हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई नहीं लड़ते : ओम प्रकाश राजभर - कन्नौज में ओम प्रकाश राजभर

कन्नौज में शुक्रवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम मंदिर-मस्जिद और हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई नहीं लड़ते.

कन्नौज में ओम प्रकाश राजभर
कन्नौज में ओम प्रकाश राजभर

By

Published : Feb 12, 2021, 10:32 PM IST

कन्नौज :जिले के ठठिया कस्बा में भारतीय वंचित समाज पार्टी द्वारा शुक्रवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर कन्नौज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कहा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. जो जवान सुरक्षा में लगे हैं, उनकी हत्या हो रही है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी को झूठ बोलने वाला व्यक्ति कहा.

'सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही'

सम्मेलन में कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार अपराध को संरक्षण दे रही है. अपराधी अपराध कर रहे हैं. सुरक्षा में लगे जवानों की हत्या की जा रही है. आंकलन लगाया जा सकता है चाहे कानपुर का बिकरू कांड हो चाहे कासगंज कांड. सरकार भेदभाव कर रही है. उन्होंने कहा कि हम मंदिर-मस्जिद और हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई नहीं लड़ते.

'लाखों लोग जमीन पर किए हैं कब्जा'

उन्होंने कहा कि लाखों लोग उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जा किए हुए हैं. सरकार को वह नहीं दिखाई देता है. इस सरकार को सिर्फ आजम खां दिखाई दे रहे हैं. जिस विद्यालय से हजारों छात्र पढ़कर निकलते हैं, उसको तोड़ने के लिए टाइम है. वहीं सरकार में बैठे सवर्ण जाति के लोग जमीन पर कब्जा किए हैं, उन पर कार्रवाई का टाइम नहीं है. वहीं, ओवैसी को बीजेपी की बी टीम कह जाने पर हमला बोलते हुए कहा कि हम भी क्रिकेट प्लेयर हैं, लेकिन हमको तो कोई टीम ही नहीं मानता है. कम से कम अब टीम बी का टीम ए से फाइनल मैच होने जा रहा है.

'लोगों का ध्यान भटकाने के लिए छोड़ते हैं जुमला'

ओम प्रकाश राजभर ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नंबर एक झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झूठ बोलने पर दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने कहा कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एक के बाद एक जुमला छोड़ते हैं, जिससे लोगों का ध्यान अन्य मुद्दों पर न जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details