कन्नौज: गरीब-कमजोर व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन देने के फरमान को दर किनार कर जिम्मेदार गरीबों के राशन पर डाका डाल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के सदर ब्लॉक के कपूरपुर कटरी गांव में सामने आया है. यहां पूर्व प्रधान ने सक्रेटरी व कोटेदार के साथ मिलकर राशन कार्ड धारक बुजुर्ग महिला को मृत दिखाकर राशन कार्ड निरस्त करवा दिया. महिला राशन लेने के लिए जब कोटे पर पहुंची तो उसको कागजों पर खुद की मौत होने की जानकारी हो सकी. पीड़ित महिला खुद को जिंदा साबित करने के लिए करीब एक साल से दर-दर भटक रही है. शुक्रवार को महिला ने डीएम ऑफिस पहुंचकर जिंदा होने का प्रमाण देकर न्याय की गुहार लगाई. साथ ही मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
दरअसल, सदर ब्लॉक के कपूरपुर कटरी गांव निवासी ऊषा देवी पत्नी रामपाल के नाम पर अंत्योदय योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पांच जून 2018 को राशन कार्ड जारी किया गया था. बुजुर्ग महिला को प्रत्येक माह 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल मिलता था. करीब एक साल पहले पूर्व प्रधान ने सेक्रेटरी व कोटेदार के साथ सांठगांठ कर ऊषा देवी को मृत दिखाकर पूर्ति निरीक्षक द्वारा राशन कार्ड निरस्त करा दिया. जब बुजुर्ग महिला कोटे पर राशन लेने के लिए गई तो उसको खुद की मौत होने की जानकारी हो सकी. बुजुर्ग महिला ने पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान और कोटेदार से संपर्क कर समस्या का समाधान करने गुहार लगाई, लेकिन सभी लोगों से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.