कन्नौज: जिले के नथा नगला गांव में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में गांव के ही कुछ दबंगों ने घर के बाहर सो रहे एक अधेड़ की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गए. होली के दिन शराब पीने को लेकर आपस में गांव के ही कुछ दबंग युवकों से अधेड़ व्यक्ति का विवाद हुआ था, इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया था लेकिन बीती रात दबंगों ने घात लगाकर बाहर सो रहे बुजुर्ग पर चाकू से वार करके निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गए.
कन्नौज: घर के बाहर सो रहे अधेड़ की चाकुओं से गोदकर हत्या, 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज - old man murdered in kannauj
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दबंगों ने घर के बाहर सो रहे अधेड़ की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बताया जा रहा है अधेड़ की कुछ दिन पहले दबंगों से कहासुनी हुई थी.
सुबह होते ही परिजनों ने रामवीर का शव खून से लथपथ देखा तो घर में कोहराम मच गया. हत्या की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसपर पुलिस दोबारा मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजन ने आरोप लगाया कि पुलिस यदि इस मामले में पहले ही सही से कार्रवाई करती तो शायद रामवीर की जान बचाई जा सकती थी.
इस भी पढ़ें:दबंगों ने पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को पीटा, सीसीटीवी में कैद
वही मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रामवीर यादव, जो नथा नगला के रहने वाले है. शाम को इनके बच्चों से कुछ विवाद हुआ था. वहीं बाद में मामला शांत भी हो गया था. जिसमें इन लोगों ने अचानक आ करके चाकू से वार किया, उनको सौशैया अस्पताल छिबरामऊ लाया गया था, जहां पर रात में मौत हो गई थी. परिजनों की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.