ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, मौत - सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत

यूपी के कन्नौज में मंगलवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक के टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : May 11, 2021, 12:53 PM IST

कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मखाईपुर गांव में पैदल जा रहे बुजुर्ग को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अतंर्गत मखाईपुर गांव का है. 60 वर्षीय जयराम उर्फ मटकू मंगलवार सुबह किसी काम से बाहर गए थे. घर लौटते समय जैसे ही वह अपने गांव के पास पहुंचे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को रौंद दिया. हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आस पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

हादसे के बाद चालक ट्रक घटनास्थल पर छोड़कर भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. चौकी प्रभारी शेखर सैनी ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :अंबेडकरनगर में जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, 4 की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details