कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मखाईपुर गांव में पैदल जा रहे बुजुर्ग को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अतंर्गत मखाईपुर गांव का है. 60 वर्षीय जयराम उर्फ मटकू मंगलवार सुबह किसी काम से बाहर गए थे. घर लौटते समय जैसे ही वह अपने गांव के पास पहुंचे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को रौंद दिया. हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आस पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.