उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार बुजर्ग को रौंदा, मौत - कार ने बुजुर्ग को रौंदा

कन्नौज में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि उसके साथी को गाड़ी सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

etv bharat
सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत.

By

Published : Nov 16, 2020, 3:33 PM IST

कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में साइकिल से बाजार जा रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. भागने के प्रयास में कार का पहिया बुजुर्ग के ऊपर से निकल गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने कार और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के बेटे ने कार चालक के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

यह है पूरा मामला

सदर कोतवाली के जलालपुर चौकी क्षेत्र के फिरोजपुर तारन निवासी शिवकुमार (65) बीते रविवार शाम साइकिल से जलालपुर पनवारा बाजार आए थे. देर रात वह घर जा रहे थे. जैसे ही वह रोहनपुरवा गांव के सामने पहुंचे. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद ड्राइवर कार लेकर भागने का प्रयास कर रहा था. भागने के प्रयास में ड्राइवर ने बुजुर्ग के सिर पर कार चढ़ा दी. जिससे मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही जलालपुर चौकी इंजार्ज राहुल शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने कार और उसमें सवार एक युवक को हिरासत में ले लिया, जबकि ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहा.

बुजुर्ग की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक का बेटा शिवशंकर ने कार चालक के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details