कन्नौज:जिले के हरदोई-कन्नौज मोड़ के सामने रेलवे लाइन के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. रेलवे लाइन के किनारे मवेशी चरा रहा एक वृद्ध मेमो ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना उस वक्त हुई, जब वृद्ध रेलवे लाइन को पार कर रहा था.
कन्नौज: रेलवे लाइन किनारे मवेशी चरा रहे बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत - kannauj train accident
यूपी के कन्नौज जिले में रेलवे लाइन के किनारे मवेशी चरा रहा एक वृद्ध मेमो ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन पार करते समय वृद्ध ट्रेन की चपेट में आ गया था.
जानकारी के मुताबिक, 60 वर्षीय गिरीश पाल सदर कोतवाली के बहादुरपुर उज्जैना गांव के निवासी थे. रविवार शाम हरदोई-कन्नौज मोड़ के सामने रेलवे लाइन के किनारे वो अपने मवेशी को चरा रहे थे. जब वह रेलवे लाइन को पार कर रहे थे, तभी कानपुर से कन्नौज की ओर आ रही मेमो ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान परिजनों ने गिरीश पाल का शव रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ देखा. गिरीश पाल को इस हाल में देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. पूरा परिवार दहाड़े मारकर रोने लगा.
किसी तरह पीड़ित परिजनों ने मानीमऊ पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी. परिजनों का कहना है कि सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस के देर से पहुंचने के कारण शव काफी देर तक रेलवे लाइन पर ही पड़ा रहा, जबकि घटनास्थल से मानीमऊ पुलिस चौकी चंद कदमों पर ही है.