उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर की खुदकुशी - कन्नौज में बुजुर्ग की मौत

यूपी के कन्नौज में रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते बुजुर्ग ने ट्रेन के आग छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों में कोहराम मचा है.

ट्रेन के आगे छलांग लगाकर की खुदकुशी
ट्रेन के आगे छलांग लगाकर की खुदकुशी

By

Published : Mar 14, 2021, 10:34 PM IST

कन्नौजःसदर कोतवाली क्षेत्र तिर्वा क्रॉसिंग पर पारिवारिक विवाद के चलते एक बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान ट्रेन करीब 45 मिनट तक खड़ी रही. रेलवे लाइन से शव हटने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को जानकारी
सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी के अंर्तगत उदैतापुर गांव निवासी चुन्नू (55) पारिवारिक विवाद के चलते कई दिनों से परेशान चल रहे थे. रविवार को तिर्वा क्रॉसिंग के पास फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन के आगे बुजुर्ग ने छलांग लगा दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

यह भी पढ़ेंः रेलवे कर्मी के क्वार्टर पर चली गोली, युवक की मौत, खडे़ हुए सवाल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेलवे का क्षेत्र होने की वजह से रेलवे पुलिस को घटना की जानकारी दी. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रेलवे पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक मृतक काफी समय तक रेलवे लाइन के पास बैठा रहा. जब तक लोग कुछ समझ पाते बुजुर्ग ने ट्रेन आते ही उसके आगे छलांग लगा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details