उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिटाई से घायल बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत - कन्नौज में वृद्धा की मौ

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पिटाई में घायल महिला का इलाज चल रहा था. अज्ञात लोगों ने उसे घर में ही पीटा था.

कन्नौज
कन्नौज

By

Published : May 18, 2021, 3:05 PM IST

कन्नौजःमारपीट में घायल बुजुर्ग महिला ने सोमवार रात को दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मानीमऊ चौकी पुलिस ने कानपुर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा. 70 वर्षीय महिला के साथ अज्ञात लोगों ने पांच दिन पहले बेहरमी के साथ मारपीट कर नाजुक अंगों को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के अंर्तगत एक गांव की रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला 13 मई की रात अपने घर के बाहर मवेशी बांधने वाले हाता में सो रही थी. बुजुर्ग महिला का बेटा रात को खेत में पानी लगाने गया था. रात को सोते समय अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग महिला के बेहरमी के साथ मारपीट की थी. मारपीट के दौरान महिला के नाजुक अंगों पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. साथ ही ईंट से सिर पर हमला कर आंख निकालने की कोशिश की गई थी. हमलावरों ने बुजुर्ग महिला के कानों से सोने के कुंडल भी नोच लिए थे. 14 मई की सुबह बुजुर्ग महिला खून से लथपथ मिली थी. परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया था.

इसे भी पढ़ेंः पानी के विवाद को लेकर बड़े भाई ने किया छोटे भाई का खून

इलाज के दौरान मौत
सोमवार की रात कानपुर में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौत की सूचना मिलते ही मानीमऊ चौकी प्रभारी गौरव पुलिस बल के साथ कानपुर पहुंच गए. जहां पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मंगलवार को परिजन शव को लेकर वापस लौट आए. चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला की इलाज के दौरान बीती रात मौत हो गई.शव का पोस्टमार्टम कानपुर में कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच पड़ताल जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details