उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब तमिलनाडु में महकेगी कन्नौज के इत्र की खुशबू - fragrance and flavour industry

यूपी के कन्नौज में तमिलनाडु के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम पहुंचकर इत्र की जानकारी लेने में जुटी हुई है. तमिलनाडु की टीम केंद्र और राज्य सरकार के बनाये गए सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र में अपना प्रशिक्षण पूरा कर रही है.

कन्नौज की खुशबू से महकेगा तमिलनाडु.

By

Published : Aug 29, 2019, 10:37 AM IST

कन्नौज:जिले में बनने वाले इत्र की खुशबू देश और दुनिया में एक अलग जगह बनाए हुए है. इसको लेकर अन्य राज्य भी सुगंध नगरी की तर्ज पर इत्र के व्यवसाय की ओर अग्रसर होने में जुटे हुए हैं. इसके लिए तमिलनाडु राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम कन्नौज पहुंचकर दो दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से इत्र की जानकारी लेने में जुटी हुई है.

कन्नौज की खुशबू से महकेगा तमिलनाडु.


इत्र के बारे में जानकारी लेने तमिलनाडु से कन्नौज पहुंची टीम-
यूपी की तरह अब तमिलनाडु राज्य खुशबू का शहर बनने की कवायद में जुटा हुआ है. इसके लिए तमिलनाडु के अधिकारी लगातार यूपी की इत्र नगरी कन्नौज पहुंचकर सुगंध और सुरस विकास केंद्र में एसेंशियल ऑयल की ट्रेनिंग ले रहे हैं. इससे पहले भी तमिलनाडु से एक टीम इसी संबंध में ट्रेनिंग लेकर वापस जा चुकी है. अब तमिलनाडु से 35 अधिकारियों का बैच इत्र उद्योग से जुड़ी सभी जानकारियों का अध्ययन बारीकी से लेने के लिए पहुंचा है. इसके साथ ही किस तरह से तमिलनाडु में इत्र उद्योग को बढ़ावा दिया जा सके इसके गुर भी सीख रहे हैं.

पढ़ें:- सुगंध की नगरी कन्नौज में बनेगा इत्र विश्वविद्यालय !

तमिलनाडु में एसेंशियल ऑयल इंडस्ट्रीज बढ़ाने का उद्देश्य-
सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र के डायरेक्टर शक्ति विनय शुक्ला ने बताया कि यह दो दिवसीय प्रशिक्षण है. इसमें तमिलनाडु राज्य के कुल 35 अधिकारी आए हुए हैं. ये 35 अधिकारी या तो जनरल मैनेजर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर या फिर ऑफिसर हैं. तमिलनाडु में एक संस्थान है इंटरपैनलशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इनके साथ हमारा एक एमओयू है, जिसके तहत ये लोग आए हुए हैं. इसका उद्देश्य है कि तमिलनाडु में सुगंध और सुरस और एसेंशियल ऑयल इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details