उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर वायरल हुई डॉ. अंबेडकर की आपत्तिजनक फोटो, केस दर्ज - Kannauj latest news

कन्नौज में एक युवक द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसमें अभद्र टिप्पणी करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके चलते बीएसपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.

etv bharat
अंबेडकर की आपत्तिजनकर फोटो

By

Published : Apr 18, 2022, 6:30 PM IST

कन्नौज: सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसमें अभद्र टिप्पणी करके पोस्ट की गई है. जैसे ही इसकी जानकारी बीएसपी कार्यकर्ताओं को लगी तो उनमें आक्रोश फैल गया. इसके बाद दर्जनों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता सदर कोतवाली पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत कर धार्मिक हिंसा भकड़ाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई.

दरअसल बहुजन समाज पार्टी के शोभित, राजा, आलोक, अनुज गौतम, राजू, सौरभ, अभिषेक, आलोक कुमार सहित कई कार्यकर्ता सदर कोतवाली पहुंचे. यहां उन्होंने दोहरे मानीमऊ चौकी क्षेत्र के दंदौरा खुर्द गांव निवासी जीतू ठाकुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि युवक ने सोशल मीडिया पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो के साथ छेड़छाड़ की और फिर अभ्रद टिप्पणी कर फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया बेसिक शिक्षा विभाग का बाबू, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब युवक से पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा तो वह उल्टा जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद कार्यकर्ताओं का आक्रोश और बढ़ गया और उन्होंने धार्मिक भावनाएं आहत कर धार्मिक हिंसा भकड़ाने का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो कार्यकर्ता विरोध करने को मजबूर होगें. जबकि पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details