कन्नौजः महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से संचालित चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के तत्वाधान में दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया. इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार वितरित कर उनकी सुरक्षा के लिए परिजनों को आवश्यक जानकारी दी गई. चाइल्ड लाइन 1098 के जिला कोऑर्डिनेटर तनवीर अहमद की अध्यक्षता में दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ मोहल्ला आनंदीदास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया.
कुपोषित बच्चों को सेहतमंद बनाने की पहल
आनंदीदास मोहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर चाइल्ड लाइन के सदस्यों की मौजूदगी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीना वर्मा ने कुपोषित बच्चों को पोषाहार वितरित किया. इसके साथ ही सभी कुपोषित बच्चों को संतुलित आहार दिए जाने के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई. कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों ने बच्चों के प्रति सहानुभूति रखने और उनसे दोस्ती करने का संकल्प लिया.
बाल हिंसा, बाल श्रम रोकने पर जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर तनवीर अहमद ने कहा कि हर साल नवंबर महीने में दोस्ती सप्ताह मनाया जाता है. इस कार्यक्रम का मकसद बाल हिंसा, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण को रोकना है. तनवीर अहमद ने बताया संस्था खोए हुए, भटके हुए लावारिस बच्चों के लिए बेहतर कार्य कर रही है. इसके अलावा संस्था समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करती है. इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम की काउंसलर मेराज बानो, सदस्य गुलअफशा, कंचन, प्रीति श्रीवास्तव, पिंकी बाथम मौजूद रहीं.