कन्नौज: जनपद के स्वास्थ्य केंद्र हसेरन में एचआईवी संक्रमित महिलाओं को यूपीएनपी प्लस अहाना परियोजना के तहत पोषाहार वितरण किया गया. इसके अलावा महिलाओं को परिवार कल्याण के बारे में भी जागरूक किया गया. साथ ही बच्चों का समय-समय पर चेकअप कराने के निर्देश दिए गए.
कन्नौज: एचआईवी संक्रमित महिलाओं को वितरित किया गया पोषाहार - एचआईवी संक्रमित महिला
जनपद में आज यूपीएनपी प्लस अहाना परियोजना के तहत एचआईवी संक्रमित महिलाओं को पोषाहार वितरण किया गया. साथ ही उन्हें परिवार कल्याण के प्रति भी जागरूक किया गया.
दरअसल शनिवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. जय जय राम ने एचआईवी संक्रमित महिलाओं को परिवार कल्याण के तहत विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर उन्होंने सभी को दवाइयों के बारे में जानकारी दी. यूपीएनपी प्लस अहाना परियोजना के अंतर्गत प्लान इंडिया सुरक्षा परियोजना के तहत संक्रमित धात्री महिलाओं को पोषाहार की किट प्रदान की गई. पोषाहार की किट में आटा, चावल, चीनी, बेसन, नमक, मिर्च, हल्दी, रिफाइन आदि घरेलू सामग्री दी गई. वहीं पीओ विजयलक्ष्मी ने सभी महिलाओं को फैमिली प्लानिंग परिवार कल्याण के बारे में अवगत कराया.
एफओ सत्य प्रकाश ने सभी महिलाओं को बच्चे की समय-समय पर जांच करवाने की सलाह दी. उन्होंने कहा किसी भी धात्री महिलाओं को कोई भी परेशानी होती है तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर परामर्श अवश्य लें. इस मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर टीवी एचआईवी अखिलेश कुमार, काउंसलर अनुपम, एलटी सुनील कुमार, एएनएम सोनम मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे.