कन्नौज : कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में लॉक डाउन है ऐसे में लोगों को उनके घर पर ही चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने डॉक्टरों के फोन नंबर उपलब्ध कराए हैं जिनसे फोन करके वो अपनी बीमारी का इलाज करा सकते हैं. इस हेतु चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है . इसको दृष्टिगत रखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सकों की ड्यूटी लगाते हुए उनके निजी मोबाइल नंबरों की सूची उपलब्ध कराई है.
घर बैठे फोन करके डॉक्टरों से करें परामर्श - कन्नौज न्यूज
कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में लॉक डाउन है ऐसे में लोगों को उनके घर पर ही चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने डॉक्टरों के फोन नंबर उपलब्ध कराए हैं जिनसे फोन करके वो अपनी बीमारी का इलाज करा सकते हैं.
घर बैठे फोन करके डॉक्टरों से करें परामर्श
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आम जनता इन नंबरों पर संपर्क कर सकती है
- हड्डी रोग विशेषज्ञ हेतु डॉ. गीतम सिंह , तैनाती स्थल सी.एच.सी. कन्नौज, मो. 8707830529
- नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रजेश वर्मा, तैनाती स्थल सं. जिला चिकि. कन्नौज, मो. 6394407884
- नाक कान गाला, डॉ. मोनिका सचान, तैनाती स्थल सं. जिला चिकि. कन्नौज, मो. 9451935828
- एम.बी.बी.एस. डॉ. सुधांशु दुबे, तैनाती स्थल सी.एच.सी. कन्नौज, मो0 7355113276
- एम.डी.(एसपीएम),डॉ ब्रजेश शुक्ला तैनाती स्थल सी.एच0.सी. कन्नौज, मो. 7753937151
- नाक कान गला डॉ. संदीप कौशिक तैनाती स्थल रा. मेडिकल कॉलेज तिर्वा, मो. 8400331166/7710880616
- सा. मेडिसिन, डॉ. मो. अमज़ारूल, तैनाती स्थल रा. मेडिकल कॉलेज तिर्वा, मो. 7607683287/8319347650
- सा. सर्जरी डॉ. इशरत अली अंसारी , तैनाती स्थल रा. मेडिकल कॉलेज तिर्वा, मो. 9453176139/6306770474
- स्त्री एवं प्रसूति रोग, डॉ. रेणु गुप्ता, तैनाती स्थल रा. मेडिकल कॉलेज तिर्वा, मो0 9793126661/8874417331
- दांत रोग, डॉ. मधुलिका यादव ,तैनाती स्थल रा. मेडिकल कॉलेज तिर्वा, मो. 7388081487/9415789273
- रेडियोथेरेपी, डॉ. राजेन्द्र सिंह, तैनाती स्थल रा. मेडिकल कॉलेज तिर्वा, मो. 8400957799/9621790621
- नेत्र रोग, डॉ. अनु जैन, तैनाती स्थल रा. मेडिकल कॉलेज तिर्वा, मो. 8476994648/9453147756
- टी.बी. चेस्ट रोग डॉ. संजय कुमार वर्मा , तैनाती स्थल रा. मेडिकल कॉलेज तिर्वा, मो. 9415075254/7985122878
- मनोरोग डॉ. विपुल सिंह , तैनाती स्थल रा. मेडिकल कॉलेज तिर्वा, मो. 9415051675/8756968154
- बाल रोग, डॉ. भावना तिवारी , तैनाती स्थल रा. मेडिकल कॉलेज तिर्वा, मो. 8874617827/7388502793
- अस्थि रोग , डॉ. अम्बर बरयानी, तैनाती स्थल रा. मेडिकल कॉलेज तिर्वा, मो. 9198959157/8005168308
- चेस्ट, डॉ. रविशंकर, निजी चिकित्सक, मो. 9415147032, बाल रोग , डॉ. रवि वर्मा , निजी चिकित्सक , मो. 9076627450
- बाल रोग , डॉ. आर.पी. सिंह , निजी चिकित्सक 9450935759, पर सम्पर्क कर परामर्श / सलाह ले सकती हैं
Last Updated : May 28, 2020, 1:28 PM IST