उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : नामांकन प्रक्रिया की हुई शुरुआत, दुल्हन की तरह सजाया गया कलेक्ट्रेट परिसर - लोकसभा चुनाव

कन्नौज में मंगलवार से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

जानकारी देते जिलाधिकारी रविंद्र कुमार.

By

Published : Apr 2, 2019, 11:45 AM IST

कन्नौज : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और आज मंगलवार से चुनावी नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है. इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों के वाहनों को कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर रोक दिया जाएगा.आर ओकक्ष में प्रत्याशी और प्रस्तावक मिलाकर कुल 5 लोग ही प्रवेश करेंगे.नामांकन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगी.नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल होगी, जिसके बाद 10 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी.

जानकारी देते जिलाधिकारी रविंद्र कुमार.

तिर्वा क्रासिंग पर लगाए गए बैरियर पर नामांकन दाखिल करने के लिए आने वाले प्रत्याशियों व प्रस्तावकों की जांच की जाएगी. इसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया जाएगा. प्रत्याशी अपने साथ अधिकतम तीन वाहनों को ले जा सकेंगे. इन वाहनों को अपर जिला अधिकारी आवास के सामने ही रोक दिया जाएगा.एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकता है. यह नामांकन पत्र उम्मीदवार स्वयं अथवा प्रस्तावक प्रस्तुत कर सकते हैं.

नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त किए जा सकते हैं.नामांकन कक्ष की परिधि के 100 मीटर के अंदर केवल तीन वाहन की अनुमति होगी और इन वाहनों की अनुमति भी पूर्व में ही लेनी होगी. नामांकन पत्र दाखिल करने का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा.बिना मान्यता प्राप्त दलों व निर्दलीय उम्मीदवार के साथ 10 प्रस्तावक होना अनिवार्य है.आर ओकक्ष में नामांकन के वक्त पांच प्रस्तावक ही प्रवेश कर सकेंगे.पांच प्रस्तावकों के बाहर निकलने के बाद ही दूसरे पांच प्रस्तावक प्रवेश करेंगे, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं.

कन्नौज लोकसभा क्षेत्र 42 के निर्वाचन की अधिसूचना 2 अप्रैल यानी मंगलवार से है,जिसमें नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल होगी और नाम निर्देशन पत्रों की जांच 10 अप्रैल को की जाएगी.इसके साथ ही 12 अप्रैल को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होगी. मतदान 29 अप्रैल को किया जाएगा.मतगणना 23मई को संपन्न होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details