कन्नौज: जिले में चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए 2 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया की शुरुवात होगी. इसके लिए सोमवार को जिले के आलाधिकारियों ने नामांकन ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी व कर्मियों के साथ एक बैठक की और उनको उनकी ड्यूटी के बारे में बताया. बैठक के बाद डीएम रवींद्र कुमार व एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बैरिकेटिंग का निरीक्षण भी किया. इस दौरान मेन गेट पर लगे सुरक्षा कर्मियों को हिदायत देते हुए मुस्तैद रहने के लिए कहा.
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा चौथे चरण का नामांकन. जिले की लोकसभा सीट के लिए 29 अप्रैल को मतदान होना है इसके लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुवात 2 अप्रैल से होगी. नामांकन प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो इसके लिए डीएम रवींद्र कुमार व एसपी अमरेन्द्र प्रसाद ने नामांकन प्रक्रिया में लगे सुरक्षा कर्मियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में एक बैठक की. इस दौरान डीएम रवींद्र कुमार व उप जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने सुरक्षा कर्मियों को चुनाव आयोग द्वारा दी गयी गाइड लाइनों के आधार को बताया.
डीएम ने कहा कि नामांकन के दौरान जो मेन गेट है वहां पर सुरक्षा कर्मियों को ज्यादा मुस्तैद रहना होना होगा. सुरक्षा में लगे कर्मियों को देखना होगा कि प्रत्याशी के साथ पांच सदस्यों से ज्यादा लोग अंदर न जाए. उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रट परिसर के सभी रास्तो को सील कर दिया गया है.कलेक्ट्रेट परिसर में रहने वाले स्कूली बच्चे को ही अंदर भेजा जाए.
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा चौथे चरण का नामांकन. डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि कलेक्टर के मुख्य गेट से प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक नामांकन कक्ष तक पहुंचेंगे. इस दौरान सुरक्षा में लगे पुलिस जवान परिसर में दाखिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहन छानबीन करेंगे. इसके अलावा कलेक्ट्रेट रोड पर बने गेट पर भी सघन तलाशी ली जाएगी. बिना इजाजत के कोई भी व्यक्ति कलेक्ट्रेट में प्रवेश नहीं कर सकेगा साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे रोड का गेट भी बंद कर दिया जाएगा. इस गेट पर भी जवान तैनात किए जाएंगे जरूरत पड़ने पर जवान गेट को खोलेंगे. नामांकन प्रक्रिया की सुरक्षा व्यवस्था को 173 पुलिस के जवान संभालेंगे.