उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः जिला कारागार सहित कई थानों का पुलिस नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण - kannauj nodal officer inspected district jail

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नोडल अधिकारी व आईजी फायर सर्विस एन.रवींद्र ने दूसरे दिन जिला कारागार का निरीक्षण किया. इस दौरान जिले की समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार की है, जिसको शासन को भेजेगे.

डॉ. एन.रवींद्र, नोडल अधिकारी.

By

Published : Oct 24, 2019, 5:09 PM IST

कन्नौजः शासन के निर्देश पर दो दिवसीय दौरे पर आए नोडल अधिकारी और आईजी फायर सर्विस डॉ. एन.रवींद्र ने एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के साथ दूसरे दिन जिला कारागार अनौगी का निरीक्षण किया. जेल के अस्पताल में भर्ती बीमार कैदियों से पूछताछ की. इस दौरान जेल अधीक्षक विष्णुकांत मिश्रा से कहा कि बीमार कैदियों को चिकित्सकों से परामर्श के बाद ही भोजन मुहैया कराएं. उन्होंने शौचालय, बैरक और मेस का निरीक्षण कर साफ-सफाई के निर्देश दिए. महिला बैरक में जाकर समस्याएं पूछी.

डॉ. एन.रवींद्र, नोडल अधिकारी.

पुलिस कार्यालय में डॉ. एन रवींद्र (पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन) ने एसपी के साथ एएसपी विनोद कुमार, सीओ तिर्वा सुबोध कुमार जायसवाल, सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति और मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह की बैठक ली. इसमें कहा कि दिवाली के चलते पुलिस फोर्स अलर्ट रहे. आईजी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक में कहा कि प्रतिबंधित स्थानों और बाजारों में पटाखा बेचने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. उन्होंने ठठिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर में हुए विस्फोट के बारे में भी अधिकारियों से पूछताछ की.

नोडल अधिकारी ने कहा जेल में स्टॉफ की कमी है इसके लिए शासन को पत्र लिखेंगे. जिला कारागार में 110 बंदीरक्षक की जगह 34, हेड वार्डन 16 के सापेक्ष 9, महिला हेड वार्डन 5 की बजाय 1 और स्वीपर के 3 पद पर एक तैनात है. इसी दौरान वे तालग्राम थाना पहुंचे और थाने की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा, कई खामियों पर उन्होंने सुधार करने की बात कही.

शासन ने जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए भेजा है. दो दिनों में उन्होंने रिपोर्ट तैयार कर ली है. इसके आधार पर वह शासन को फीडबैक भेजेगें. जिले के कुछ थाना क्षेत्रों में अपराध की स्थिति ठीक नहीं मिली है.
-डॉ. एन.रवींद्र, नोडल अधिकारी व आईजी फायर सर्विस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details