उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: 30 अप्रैल के बाद बीएस-4 वाहनों का नहीं होगा रजिस्ट्रेशन - एआरटीओ संजय कुमार झा

यूपी के कन्नौज में परिवहन विभाग ने बीएस-4 मॉडल के वाहनों के पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय की है. कन्नौज में जितने वाहन डीलरों ने बेचे थे, उनके रजिस्ट्रेशन हो गए हैं.

कन्नौज समाचार.
एआरटीओ संजय कुमार झा.

By

Published : Apr 30, 2020, 6:11 AM IST

कन्नौज: कन्नौज में परिवहन विभाग ने बीएस-4 मॉडल के वाहनों के पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय की है. कन्नौज जनपद में जितने वाहन डीलरों ने बेचे थे, उनके तो रजिस्ट्रेशन हो गए हैं.

एआरटीओ संजय कुमार झा ने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार जनपद में बीएस-4 मॉडल के 1688 बिके हुए वाहनों का लॉकडाउन में भी कार्यालय खोलकर पंजीकरण किया गया. बाहरी जनपद से 231 वाहन बेचे गए थे, उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है. सभी को अवगत करा दिया गया है कि गाड़ी से संबंधित कागजात, गाड़ी और टैक्स का जमा होने अनिवार्य है.

ऐसे में जो वाहन बच जाते हैं, उच्च अधिकारियों द्वारा कोर्ट को वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराते हुए कोई रास्ता जरूर निकाला जाएगा. एआरटीओ ने कहा कि निश्चित रूप से उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details