कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 91 पर स्थित कालू मामा की मजार के सामने साइकिल सवार समाचार पत्र वितरक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक समाचार पत्र लेकर वितरित करने जा रहा था.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत फरिकापुर गांव निवासी बेचेलाल का 17 वर्षीय पुत्र अनुज एक दैनिक समाचार पत्र को वितरित करने का काम करता था. रविवार की सुबह साइकिल से अनुज जलालपुर बाजार से समाचार पत्र वितरित करने के लिए लेने गया था. समाचार पत्र लेकर वह साइकिल से वापस लौट रहा था. जैसे ही वह एनएच 91 पर स्थित कालू मामा की मजार के सामने पहुंचा, तभी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
समाचार पत्र वितरक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत - newspaper
कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 91 पर एक समाचार पत्र वितरक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
समाचार पत्र वितरक को अज्ञात वाहन ने रौंदा
शव को जीटी रोड पर पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने वाहन की तलाश तेज कर दी है.