कन्नौज: जिले में एक युवक ने अपने ताऊ पर लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया. गोली लगने से ताऊ गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को बेहतर इलाज के लिए कानपुर के हैलट के लिए रेफर कर दिया गया है. फायर के बाद से गांव में हड़कंप मच गया. वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
कन्नौज: भतीजे ने ताऊ पर चलाई गोली, हालत गंभीर - firing in kannauj
यूपी के कन्नौज में एक युवक ने अपने ताऊ पर गोली चला दी. गोली लगने से ताऊ नन्हें सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. फायर के बाद से गांव में हड़कंप मच गया. वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के चौरा चांदपुर गांव का निवासी नारायण शनिवार देर रात शराब के नशे में अपने ही परिवार के लोगों से गाली-गलौज कर रहा था. नारायण गालियां देता हुआ अपने ताऊ नन्हें सिंह के दरवाजे पर पहुंच गया. नन्हें सिंह ने भतीजे को गाली-गलौज करने से रोकने का प्रयास किया. इस दौरान नारायण उत्तेजित होकर अपने घर से लाइसेंसी बंदूक निकाल लाया. नारायण ने बंदूक से ताऊ नन्हें सिंह पर फायर कर दिया. गोली नन्हें सिंह की कमर में जा लगी.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल नन्हें सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया. वहीं घटना के बाद से आरोपी नारायण मौके से फरार है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. मामले को लेकर सदर कोतवाल नागेंद्र पाठक ने बताया कि आरोपी नारायण ने अपने ही ताऊ को गोली मारी है.