उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः ड्यूटी न करने वाली आशा बहुओं की खत्म होंगी सेवाएं - लापरवाह आशा बहु की सेवा समाप्त

कन्नौज जिले में स्वास्थ्य संबंधी बैठक के दौरान डीएम ने लापरवाही करने वाली आशा बहुओं को नोटिस देकर निकालने की बात कही है. डीएम ने कहा कि जो आशा बहु तीन महीने से काम नहीं कर रही हैं, उनकी जगह नई भर्ती की जाए.

etv bharat
बैठक

By

Published : Aug 31, 2020, 9:11 PM IST

कन्नौजः स्वास्थ्य विभाग लापरवाही बरतने वाली आशा बहुओं को चिन्हित कर नोटिस देकर नौकरी से निकालेगा. तीन माह से काम न करने वाली आशा बहुओं को नोटिस भेजा जाएगा. साथ ही डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रही स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली.

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम राकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने वाली आशा बहुओं को नोटिस देकर संविदा सेवाएं समाप्त की जाएं. साथ ही उनकी जगह नई आशा बहुओं का चयन किया जाए.

डीएम ने कहा कि जिले में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को छोड़ा न जाए. सभी सीएचसी और पीएचसी में टीकाकरण का कार्य जारी रखा जाए. इसके अलावा डीएम ने एचएमआईएस, मातृ मृत्यु, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली. आशा और एएनएम की ओर से सही तरीके से मृत्यु दर रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज न करने पर नाराजगी व्यक्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details