उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय एमएसएमई अभियान दल की उद्यमियों के साथ बैठक, अब लघु उद्योग करना होगा और आसान - कन्नौज लेटेस्ट न्यूज

उद्यमियों को प्रोत्साहित करने व ग्रामीण उद्यमियों की समस्याओं की समीक्षा के उदेश्य से राष्ट्रीय एमएसएमई अभियान दल ने कन्नौज में बैठक की. इस दौरान एमएसएमई में उद्यम रजिस्ट्रेशन कराने के बाद मिलने वाली योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी गई. 12 दिनों के इस अभियान में उद्यमियों को साक्षर बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 50 व शहरी क्षेत्रों में 25 सभाओं का आयोजन किया जाएगा.

राष्ट्रीय एमएसएमई अभियान दल की उद्यमियों के साथ बैठक
राष्ट्रीय एमएसएमई अभियान दल की उद्यमियों के साथ बैठक

By

Published : Dec 5, 2021, 7:12 PM IST

कन्नौज : एमएसएमई अभियान दल ने रविवार को एफएफडीसी ( FFDC - Fragrance and Flavour Development Centre ) में उद्यमियों के साथ बैठक की. इस दौरान उद्यमियों को प्रोत्साहित करने व उद्यमियों को एमएसएमई में उद्यम रजिस्ट्रेशन कराने के बाद मिलने वाली योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी गई. 12 दिनों के इस अभियान में उद्यमियों को साक्षर बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 50 व शहरी क्षेत्रों में 25 सभाओं का आयोजन किया जाएगा.

जानकारी देते हुए अभियान दल के नेता हरेंद्र प्रताप

सभा के जरिए उद्यमियों को लघु उद्योगों के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही एमएसएमई ( MSME - Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises ) में रजिस्ट्रेशन कराने पर मिलने वाली योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. अभियान दल के मुताबिक कुछ उद्यमियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सभा के माध्यम से उनकी समस्याओं को हल किया जाएगा.

राष्ट्रीय एमएसएमई अभियान दल की उद्यमियों के साथ बैठक

आजादी महोत्सव के तहत उद्यमियों को प्रोत्साहित करने व ग्रामीण उद्यमियों की समस्याओं की समीक्षा करने के उदेश्य से राष्ट्रीय एमएसएमई अभियान दल ने दिल्ली से कन्नौज आकर उद्यमियों के साथ बैठक की. बैठक से पहले एफएफडीसी के निदेशक डॉ. शक्ति विनय शुक्ल ने इस अभियान दल का स्वागत किया. बैठक में बड़ी संख्या में महिला उद्यमी मौजूद रहीं.

बैठक में अभियान दल के नेता व उपनिदेशक (प्रचार) हरेंद्र प्रताप, लघु उद्योग समाचार के मुख्य संपादक डॉ. हरीश यादव, सहायक निदेशक (प्रचार) प्रवीण धुर्वे, सीनियर फैकल्टी (इडमी, मुंबई) के साथ मीडिया नवोन्मेषी मंजरी कुमारी ने अभियान के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के सामने आपस में भिड़े समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता, देखें वीडियो..

इस दौरान सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग से संबंधित समीक्षा और प्रोत्साहन को लेकर एमएसएमई अभियान दल ने जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. बताया कि इस अभियान में 12 दिनों की एमएसएमई यात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों में 50 एमएसएमई सभा और शहरी क्षेत्रों में 25 एमएसएमई सभा का आयोजन किया जाएगा.

अभियान दल के नेता हरेंद्र प्रताप ने बताया कि बहुत सारे ग्रामीण क्षेत्रों में लोग एमएसएमई के बारे में नहीं जानते हैं. इसमें यदि उद्यम रजिस्ट्रेशन करा लिया जाए तो इससे कई योजनाओं का लाभ हो सकता है. जो लोग बिल्कुल एमएसएमई के बारे में नहीं जानते, उनको एमएसएमई साक्षर बनाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details