उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान पर रोक से नाराज मुस्लिम समुदाय, प्रशासन से मांगी अनुमति - कन्नौज कोरोना वायरस न्यूज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान पर लगी रोक से मुस्लिम समाज के लोग नाराज हैं. इसको लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और लाउडस्पीकर से नमाज की अनुमति मांगी है.

पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की.
पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की.

By

Published : Apr 27, 2020, 10:07 AM IST

कन्नौज: जिले में रमजान में लाउडस्पीकर से मस्जिद में अजान पर लगी पाबंदी को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु नाराज हैं. उन्होंने ज्ञापन देते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों से लाउडस्पीकर से अजान की मांग की. वहीं मुस्लिम धर्मगुरुओं के समर्थन में सपा भी आ गई और मामले में सपा के प्रदेश सचिव ने भी जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया. इस मामले में एडीएम ने धर्मगुरुओं से मुलाकात कर जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

जिले में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से मस्जिद में अजान पर रोक लगाने को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने ज्ञापन देते हुए अधिकारियों से कहा कि लॉकडाउन के शुरुआत से अब तक मस्जिदों के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन लगातार किया गया.

मस्जिदों में सिर्फ अजान होती रही है और इमाम ही नमाज अदा करते रहे. पवित्र माह रमजान की शुरुआत से पूर्व हुई मीटिंग में रमजान से संबंधित प्रशासन द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए उस पर सहमत के साथ मस्जिदों में पूरी तरह से पालन किया जा रहा है, लेकिन इस बीच पुलिस ने लाउडस्पीकर पर अजान देने के लिए मना कर दिया है.

उन्होंने कहा कि पुलिस से जब पूछा गया कि ऐसा कोई आदेश हो तो दिखाए ताकि आवाम को बताया जा सके. इस पर पुलिस ने ऊपर के आदेश का हवाला दिया. धर्मगुरुओं ने कहा कि अजान का उद्देश्य होता है कि घर पर रहकर नमाज अदा कर रहे लोगों को सूचना देना, ताकि घरों में रहकर इबादत करने वाले महिला-पुरुषों को नमाज के नए टाइम की सूचना मिल सके.

धर्मगुरुओं ने कहा कोविड-19 के संक्रमण फैलने का मस्जिद में एक व्यक्ति द्वारा माइक पर अजान देने का कोई जुड़ाव नहीं है. इस मामले को लेकर सपा भी इन धर्मगुरुओं के समर्थन में आ गई है. सपा के युवजन सभा के प्रदेश सचिव हसीब हसन ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन देकर मस्जिद में लाउडस्पीकर से अजान करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है.

लाउडस्पीकर के माध्यम से अजान पर कई जिलों में कुछ विवाद उत्पन्न हुए थे. उसके चलते यह निर्देश प्राप्त हुए थे कि लाउडस्पीकर के माध्यम से इस तरह से कोई संदेश या अजान न की जाए. इसलिए यहां के स्थानीय निवासियों ने एक ज्ञापन दिया है कि इसके बारे में उचित निर्णय फिर से लिया जाए. इसके बारे में यहां पर बैठकर एक वार्ता भी की गई है. उनका ज्ञापन ले लिया गया है उसके निहित प्रक्रिया के तहत ज्ञापन भेजा जायेगा. जो भी निर्देश प्राप्त होंगे उसके अनुरूप कार्रवाई ही की जाएगी.

गजेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details