उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, बुआ को फोन देने से नाराज चाचा ने उतारा मौत के घाट - कन्नौज की ताजा खबर

कन्नौज में शनिवार को कपड़ा व्यापारी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने अभी तक हत्या की वजह उजागर नहीं की है.

etv bharat
युवक की हत्या खुलासा

By

Published : May 24, 2022, 9:57 PM IST

कन्नौज:जनपद के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के भौंसे नगला गांव में बीते शनिवार को हुई कपड़ा व्यापारी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. फिलहाल पुलिस ने अभी तक हत्या की वजह उजागर नहीं की है. वहीं, ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतक का रिश्ते में लगने वाले चाचा की बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. रिश्ते में बुआ लगने वाली प्रेमिका को फोन देने से नाराज चाचा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी और हत्या में इस्तेमाल किए गए फावड़े को बरामद कर लिया है. जबकि उसके दोनों साथी अभी फरार है. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है.

क्या है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के भौसें नगला गांव निवासी संजय राजपूत (22) पुत्र जगवीर सिंह कपड़े की दुकान चलाता था. बीते शनिवार को संजय खेत पर पानी लगाने के लिए गया था. युवक की फावड़े से हमला कर हत्या कर शव को महुआ नगला गांव में स्थित एक खेत में फेंक दिया था. शव के पास ही मृतक की बाइक भी पड़ी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर खुलासा में जुट गई थी. मंगलवार को पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है.

मंगलवार को छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक जमाल खान, बृजपाल सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर निर्जन बाबा आश्रम से संजय के हत्यारोपी विनोद पुत्र चक्र पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस हत्या में इस्तेमाल किए गए फावड़े को भी बरामद कर लिया है. जबिक उसके दो साथी शिवा पुत्र उमेश बाथम और शिवम पुत्र कल्लू बाथम अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें- हॉस्टल का नाम बदलने को लेकर सांसद ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, सियासी घमासान शुरू


ग्रामीणों में चर्चा प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
पुलिस ने हत्या कांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी विनोद को तो गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन हत्या किन कारणों की वजह से हुई यह स्पष्ट नहीं किया है. वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि आरोपी विनोद संजय का रिश्ते में चाचा लगता था. उसकी बहन के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी भनक विनोद को लग गई थी. हाल ही में मृतक ने प्रेमिका को एक फोन दिया था. जिसकी वजह से उसका भाई नाराज चल रहा था. विनोद कई दिनों से हत्या की साजिश रच रहा था. बीते शनिवार की रात संजय मक्के के खेत में अकेला पानी लगाने के लिए गया हुआ था. तभी अकेला पाकर विनोद ने फावड़े से काट कर संजय की निर्मम हत्या कर दी.

परिजनों के साथ संजय को ढूंढता रहा हत्यारा चाचा
मृतक के पिता जगवीर सिंह राजपूत ने बताया कि रविवार की सुबह जब बेटे की तलाश की जा रही थी. तब विनोद भी हम सब के साथ संजय की तलाश करते हुए इधर उधर भटकाता रहा. फिर काफी देर बाद जिस खेत में शव फेंका था उस तरफ मृतक के छोटे भाई प्रशांत को भेज दिया. जहां बेटे का शव खून से लथपथ पड़ा मिला था.

मोबाइल डिटेल से कातिल तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया था. मोबाइल पैटर्न को पुलिस कंपनी की मदद से खुलवाया. फोन का लॉक खुलते ही कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे. जिससे पुलिस हत्यारे चाचा तक पहुंची.

दोस्तों को तरबूज खिलाने के बहाने लेकर गया था आरोपी
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के लिए दोस्तों को तरबूज खिलाने की बात कहकर ले गया था. खेत पर संजय व विनोद में विवाद हुआ था. जिसके बाद उसने फावड़े से हमला कर हत्या कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details