उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मकान के विवाद में दबंगों ने शख्स की गला रेतकर की हत्या, घर के पास फेंका शव - up news in hindi

कन्नौज में मकान के विवाद में दबंगों ने एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया. इस शख्स के सीने पर कई वार किए गए थे. शव को घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर छोड़कर हत्यारे फरार हो गए.

murder of man over property dispute in kannauj
murder of man over property dispute in kannauj

By

Published : Sep 16, 2021, 12:10 AM IST

कन्नौज:जिले में हत्या का मामला सामने आया है. गांव में मकान को लेकर दबंगों से एक शख्स का विवाद चल रहा था. इस शख्स की बुधवार को दबंगों ने गला रेतकर हत्या कर दी. परिवार के लोगों को उसका खून से लथपथ शव घर के पास मिला. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया.


इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मक्कापुरवा गांव निवासी 25 वर्षीय धीरेंद्र पुत्र भैयालाल का पड़ोस के कीरतपुर मढ़ईयन गांव के रहने वाले श्याम बाबू पुत्र छेदालाल, आलोक, पंकज, सुबोध कुमार व आशीष के साथ करीब एक साल से मकान को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार की देर रात श्याम बाबू ने अपने साथियों के साथ मिलकर धीरेंद्र की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने धीरेंद्र के सीने पर चाकुओं से कई वार किए. शोरगुल सुनकर धीरेंद्र के पिता भैयालाल मौके पर पहुंच गए. पिता को देखकर आरोपी मौके से भाग निकले.

बेटा का शव देखकर पिता की चीख निकल गई. चीख पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मॉचर्री में रखवा दिया. धीरेंद्र के पिता भैयालाल ने बताया कि करीब एक साल से आलोक, पंकज, श्यामबाबू, सुबोध कुमार और आशीष के साथ जमीनी विवाद चल रहा है.

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : आम आदमी पार्टी ने जारी की 100 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की सूची

मकान के विवाद में उनके बेटे धीरेंद्र की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि आरोपी विवाद के चलते पहले भी मकान में आग लगा चुके थे. पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि धीरेंद्र के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी. तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details