उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : 4 दिन से लापता 7 वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या - यूपी न्यूज

4 दिन से लापता बच्ची का शव नदी से बरामद हुआ. पुलिस ने जांच कर मामले का खुलासा किया, जिसमें गांव के ही एक युवक ने बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी और शव को काली नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

जानकारी देते एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह.

By

Published : Apr 12, 2019, 11:37 PM IST


कन्नौज : जिले में 4 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 7 साल की मासूम बच्ची का शव काली नदी से पुलिस ने बरामद किया. बच्ची 8 अप्रैल को गांव स्थित मंदिर के पास से गायब हो गई थी. गांव के ही एक युवक ने बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी और शव को काली नदी में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बच्ची का शव बरामद कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 302, 363 सहित कई और धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.

जानकारी देते एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह.


सदर कोतवाली इलाके में बीती 8 अप्रैल को 7 वर्षीय मासूम बच्ची गांव स्थित मंदिर के पास खेल रही थी. मंदिर के पास से ही उस बच्ची का अपहरण हो गया था. काफी देर तक घर न लौटने पर बच्ची के परिजन परेशान हो गए. उन्होंने बच्ची को काफी तलाशा, लेकिन बच्ची नहीं मिली. इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से की.

पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की तो शुरुआती जानकारी मिली कि गांव स्थित तालाब के पास गायब बच्ची के कपड़े खून से लथपथ पड़े हैं. पुलिस को शक हो गया कि बच्चे की हत्या कर उसको फेंक दिया गया है. पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से तालाब में बच्ची की तलाश कराई, लेकिन काफी मशक्कत के बाद बच्ची तालाब में नहीं मिली.

पुलिस की जांच के दौरान गांव में रहने वाले देवेंद्र नाम के व्यक्ति से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी देवेंद्र ने बताया कि 8 अप्रैल की शाम को जब उसने बच्ची को बहाने एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर पहचान हो जाने की डर से बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. बच्ची के शव को काली नदी में फेंक दिया.

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि गांव में जब पुलिस पूछताछ कर रही थी. उस दौरान देवेंद्र गांव से गायब था. पुलिस ने जब देवेंद्र की तलाश कर उसको पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी देवेंद्र के खिलाफ हत्या, अपहरण जैसे और मामलों में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details