उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान के पति की हत्या, घर में घुसकर दबंगों ने की फायरिंग - कन्नौज में पूर्व प्रधान के पति हत्या

कन्नौज में प्रधान के चुनाव की रंजिश में एक शख्स की हत्या कर दी गई. आरोप है कि आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर शख्स को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, हमले के दौरान पुलिस पर भी समय से घटनास्थल पर न पहुंचने के आरोप लगे हैं.

murder in Kannauj
murder in Kannauj

By

Published : Jun 18, 2023, 11:50 AM IST

चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान के पति की हत्या

कन्नौजःजिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर अमरा गांव में पूर्व प्रधान के पति की हत्या कर दी गई. प्रधान के चुनाव की रंजिश में दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली मारकर शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया. परिजनों का आरोप है कि वर्तमान प्रधान के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान उनके घर पर करीब 2 घंटे तक फायरिंग होती रही. गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पथराव कर हमलावरों को गांव से खदेड़ा. वहीं, घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि जलालपुर अमरा गांव के रहने वाले रामदास (45) की पत्नी शिव देवी पूर्व प्रधान है. उनके परिवार की हीरापुरवा गांव निवासी वर्तमान प्रधान रामश्री के परिवार से चुनावी रंजिश चल रही थी. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि साल 2021 में प्रधान रामश्री के पति रामशरण की हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर दोनों परिवार में रंजिश चली आ रही थी.

मृतक के साढू राम नरेश ने बताया कि रामदास उनके खिलाफ प्रधानी का चुनाव लड़ता था. इसी को लेकर रंजिश चल रही थी. शनिवार शाम 5 बजे प्रधान पुत्र दीपू अपने साथी विनोद, राकेश, रामगोपाल और दो अज्ञात साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर रामदास के घर में घुस गया. इस दौरान हमलावरों ने करीब दो घंटे में 200 राउंड फायर किए. इसी बीच गोली लगने से रामदास की मौके पर ही मौत हो गई.

राम नरेश ने कहा कि जब रामदास के घर पर आरोपियों ने हमला किया था, तो वह लगातार पुलिस को फोन कर रहा था. लेकिन, पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची. अगर पुलिस समय पर पहुंचती तो शायद रामदास की जान बच सकती थी. वहीं, एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही करीब 7 से 8 मिनट के भीतर पुलिस को मौके पर भेज दिया गया था. अगर पुलिस लेट पहुंची है, तो मामले की जांच कराई जाएगी.

इस दौरान एएसपी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ सदर डॉ. प्रियंका बाजपेई, सीओ तिर्वा शिव प्रताप सिंह, कोतवाल अजय कुमार अवस्थी समेत कई पुलिस अधिकारी पीएसी के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पुलिस को मौके से कारतूस के खोखे बरामद हुए. फॉरेसिंक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्यों को इक्टठा किया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंःअलीगढ़ में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, घर से बुलाकर ले गए थे उसी के दोस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details