कन्नौजःजिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर अमरा गांव में पूर्व प्रधान के पति की हत्या कर दी गई. प्रधान के चुनाव की रंजिश में दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली मारकर शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया. परिजनों का आरोप है कि वर्तमान प्रधान के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान उनके घर पर करीब 2 घंटे तक फायरिंग होती रही. गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पथराव कर हमलावरों को गांव से खदेड़ा. वहीं, घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है.
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि जलालपुर अमरा गांव के रहने वाले रामदास (45) की पत्नी शिव देवी पूर्व प्रधान है. उनके परिवार की हीरापुरवा गांव निवासी वर्तमान प्रधान रामश्री के परिवार से चुनावी रंजिश चल रही थी. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि साल 2021 में प्रधान रामश्री के पति रामशरण की हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर दोनों परिवार में रंजिश चली आ रही थी.
मृतक के साढू राम नरेश ने बताया कि रामदास उनके खिलाफ प्रधानी का चुनाव लड़ता था. इसी को लेकर रंजिश चल रही थी. शनिवार शाम 5 बजे प्रधान पुत्र दीपू अपने साथी विनोद, राकेश, रामगोपाल और दो अज्ञात साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर रामदास के घर में घुस गया. इस दौरान हमलावरों ने करीब दो घंटे में 200 राउंड फायर किए. इसी बीच गोली लगने से रामदास की मौके पर ही मौत हो गई.