उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमानत पर छूटे हत्यारोपी पीड़ित परिवार को दे रहे हत्या की धमकी - youth killed in tirwa kotwali area

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जमानत पर छूटे हत्यारोपी पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि उन्हें समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. इसको लेकर परिवार ने कोतवाली पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पीड़ित परिवार.
पीड़ित परिवार.

By

Published : Nov 30, 2020, 5:59 PM IST

कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अन्नपूर्णा मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार को जमानत पर छूटे हत्यारोपी समझौता करने का दबाव बना रहे हैं. आरोप है कि बात न मानने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित परिवार ने तिर्वा कोतवाली पहुंचकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. दोनों युवक दोस्त की हत्या के अपहरण और हत्या के आरोप में जेल में बंद थे. हाल ही में दोनों जमानत पर छूटे हैं. पीड़ित परिवार डर के साए में जी रहा है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानें पूरा मामला
दरअसल तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अन्नपूर्णा निवासी अभिषेक राजपूत का उसके ही दोस्तों ने अपहरण कर लिया था. इसके बाद परिजनों से 8 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी. मांग पूरी न होने पर अपहरणकर्ताओं ने अभिषेक की हत्या कर दी थी. पुलिस को 11 फरवरी 2020 को अभिषेक का शव गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेरारब्बू के जंगलों में पड़ा मिला था. इसके बाद पिता गोपाल राजपूत ने दोस्तों के खिलाफ अपहरण और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

समझौते का बना रहे दबाव
हाल ही में हत्योरोपी शिवम और संजय जमानत पर जेल से बाहर आए थे. आरोप है कि दोनों हत्यारोपी पीड़ित परिवार पर मामले में समझौता करने का दबाव बना रहे हैं. समझौता न करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस मामले में सोमवार को पीड़ित पिता गोपाल राजपूत ने पत्नी के साथ तिर्वा कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है. साथ ही परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details