उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सभासदों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन - कन्नौज खबर

यूपी के कन्नौज में नगर पालिका के सभासदों ने नगर पालिका व नगर पंचायत के सदस्यों के अधिकार के संबंध में डीएम को ज्ञापन दिया है. सभासदों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन डीएम को सौंपा है.

सभासदों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन
सभासदों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

By

Published : Nov 7, 2020, 4:29 PM IST

कन्नौज: नगर पालिका परिषद कन्नौज के सभासदों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम राकेश कुमार मिश्र को सौंपा. सभासदों ने 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा, जिसमें कहा गया कि नगर पालिका व पंचायत के सदस्यों को 25 हजार प्रतिमाह मानदेय दिया जाए. पालिका व पंचायत के पूर्व सदस्य होने की स्थिति में 5 हजार रुपये पेंशन दी जाए. अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की प्रक्रिया को भी पारित करने की मांग की गई है.

सभासदों ने सरकार से मांगे 30 नवंबर तक पूरी करने को कहा
ज्ञापन देने गए सभासदों का कहना है कि पालिका पंचायत में उपाध्यक्ष पद लागू किया जाए. पालिका पंचायत में सदस्य के शासन काल तक जनहित के कार्य के लिए आवागमन के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क पास उपलब्ध कराया जाए. वार्ड के विकास के लिए प्रति वर्ष 20 लाख रुपये की निधि बनाई जाए और नगर पालिका व नगर पंचायत के सदस्य के साथ आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में 20 लाख रुपये परिवार के आश्रितों को दिया जाए.

ज्ञापन देने वाले सभासदों ने सरकार से मांगे 30 नवंबर तक पूरी करने को कहा है. सभासदों ने कहा कि प्रदेश सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है, तो सभासद एसोसिएशन जनहित की समस्याओं को देखते हुए प्रदेश व्यापी आंदोलन कर धरना प्रदर्शन करेगा. ज्ञापन देने वालों में सभासद मुस्ते हसन, शकील वारसी, पवन अवस्थी, नावेद वारसी, अनिल कुमार, पवन श्रीवास्तव, मन्दीप कटियार आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details