उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेलो इण्डिया योजना के अंतर्गत बनेगा कन्नौज में मल्टीपरपज स्टेडियम

यूपी के कन्नौज में केंद्र सरकार ने खेलो इण्डिया योजना के अंतर्गत स्टेडियम बनाने की घोषणा की है. छिबरामऊ तहसील क्षेत्र में सांसद सुब्रत पाठक ने इसका शिलान्यास किया. सांसद सुब्रत पाठक ने इसके लिए सरकार की प्रशंसा की.

कन्नौज में बनेगा मल्टीपरपज स्टेडियम.

By

Published : Oct 22, 2019, 11:43 AM IST

कन्नौज:केंद्र सरकार ने कन्नौज को स्टेडियम की सौगात दी है. इसके बाद खिलाड़ियों को अब प्रैक्टिस के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मल्टीपरपज यह स्टेडियम खेलो इण्डिया योजना के तहत कन्नौज के छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम मिघौली में तैयार किया जाएगा. इसके निर्माण कार्य को लेकर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक और पूर्व राज्यमंत्री अर्चना पाण्डेय सहित जिलाधिकारी ने हवन पूजन कर शिलान्यास किया.

कन्नौज में बनेगा मल्टीपरपज स्टेडियम.

निर्माण कार्य में गड़बड़ी की दें जानकारी
इस मौके पर सांसद सुब्रत पाठक का कहना है कि यहां जो स्टेडियम बन रहा है, उसको आप लोगों को ही कायदे से देखना है. बिल्डिंग में जितना भी निर्माण सामग्री लगनी चाहिए, उतनी निर्माण सामग्री लगे. इस निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई धांधली या गड़बड़ी न हो इसके लिए सांसद सुब्रत पाठक ने स्थानीय लोगों से अपील भी की है.

इसे भी पढ़ें:- कमलेश तिवारी हत्याकांड: खुद को सरेंडर करने के लिए आरोपियों ने वकील को किया फोन

उन्होंने कहा कि लोग इस बात पर खास निगरानी रखें और यदि कोई गड़बड़ी नजर आये तो इसकी तुरन्त जानकारी सांसद को दें. उन्होंने कहा कि कन्नौज में एक दर्शनीय इमारत बननी चाहिए. यह इमारत मिघौली के नाम से जानी जाएगी.

सांसद ने सरकार का किया आभार प्रकट
कन्नौज भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने बताया कि खेलो इण्डिया योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा मल्टीपरपज हॉल का निर्माण यहां प्रस्तावित है. उसी का शिलान्यास कार्यक्रम था. यह कन्नौज में बन रहा है. यह हम लोगों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है. इसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को आभार प्रकट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details