कन्नौजः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार के बाद अब बीजेपी सपा पर हमलावर हो गई है. वजह है कि सपा की तरफ से किसी भी नेता का कल्याण सिंह को श्रद्धांजिल देने न पहुंचा. सपा में दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री है, मौके पर समाजवादी पार्टी विधानसभा और विधान परिषद में मुख्य विपक्षी पार्टी की भूमिका में है. ऐसे में एक पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर किसी भी नेता का न पहुंचना बीजेपी को खल गया है.
बता दें कि 21 अगस्त की रात कल्याण सिंह की एसजीपीजीआई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के दो बार के मुख्यमंत्री के अलावा राजस्थान और हिमालचल प्रदेश के राज्यपाल भी रहे. ऐसे में उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री लखनऊ पहुंचे और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. बसपा प्रमुख मायावती 22 अगस्त को सुबह की कल्याण सिंह के आवास मॉल एवेन्यू पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी. कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर 22 की शाम को उनके गृह जनपद अलीगढ़ पहुंचा जहां 23 की शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर प्रदेश में तीन दिन का राजनकीय शोक घोषित किया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री के अस्पताल में भर्ती से लेकर निधन और अंतिम संस्कार तक समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता न तो उन्हें देखने पहुंचा और न ही निधन के बाद श्रद्धांजलि दी. राजनीति में मतभेद हो, लेकिन मनभेद नहीं और इसी पर टिकी भारत की लोक तांत्रिक व्यवस्था के उलट समाजवादी पार्टी का यह रवैया भारतीय जनता पार्टी को खल गया.