कन्नौज:सांसद सुब्रत पाठक ने रामचरित मानस पर चल रही राजनीति पर सपा पर पलटवार किया है. कहा कि अखिलेश यादव मंदिरों में जा रहे है. जिससे वर्ग विशेष का वोट प्रभावित हो रहा है. वर्ग विशेष वोट को बचाने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्या से रामचरित मानस पर टिप्पणी कराई जा रही है. कहा कि किसी की हैसियत है तो कुरान और बाइबिल को जाति से जोड़े. रामचरित मानस को राजनीति से जोड़ना गलत है.
kannauj news: सुब्रत पाठक बोले, अखिलेश यादव के कहने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस पर दिया विवादित बयान - kannauj news in hindi
कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने स्वामी प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.
बोले कि वर्ग विशेष का वोट को प्रभावित न हो इसके नाते जानबूझकर स्वामी प्रसाद मौर्य से इस प्रकार टिप्पणी कराई है. जिससे उनका वोट सधा रहे. स्वामी प्रसाद जैसे लोग जाति का सहारा लेकर राजनीति करते है. ऐसे लोगों का अब समाज में कोई स्थान रहा नहीं. कहा कि अखिलेश यादव के आदेश पर स्वामी प्रसाद मौर्या ने रामचरित मानस पर बैन लगाने की मांग की है. अखिलेश यादव अब टोपी नहीं लगाते, रोज इफ्तार नहीं करते है, मस्जिदों में जाकर चादर नहीं चढ़ाते है अब मंदिर जाते है.
उनका विशेष वोट प्रभावित न हो इसलिए राम को गाली देना महत्वपूर्ण है. रामचरित मानस को गाली देना बहुत आवश्यक है. समाजवादी पार्टी की विचार धारा ही राम द्रोही है. समाजवादी पार्टी अस्तित्व में ही राम भक्तों की हत्या कराकर आई है. उनके एक नहीं अनेकों लोग है जो राम का अपमान करते रहे है. राम चरित मानस का अपमान व हिंदू समाज का अपमान करते रहे है. वोट की खातिर आतंकवादियों को छोड़ते है. दंगाईयों को माफ करते है. इनका चरित्र है कि जब इनकी सरकार आएगी तो कांवरियों के ऊपर हमला होगा. इनकी सरकार आएगी तो मंदिरों से लाउडस्पीकर उतरवाए जाएंगें. जाति के नाम पर जिनका जन्म हुआ है राजनीति में, आज जाति ही एकमात्र सहारा रह गया है. जब सत्ता में आए माफियावाद को बढ़ावा देने के अलावा कुछ किया नहीं. रामचरित से राजनीति को जोड़ना ठीक नहीं है. किसी की हैसियत है कि कुरान या बाइबिल की आयत से समाज को जोड़ सकता है. कहा कि कुरान और बाइबिल का अपमान करने वालो को जो दंड मिलता है. ऐसा न हो कि आने वाले समय में वह दंड कहीं हिन्दू समाज के द्वारा न शुरू हो जाए.
ये भी पढ़ेंः AMU में 'अल्लाह हू अकबर' नारा लगाने वाला छात्र निलंबित, राज्यमंत्री बोले- आतंकियों को पाकिस्तान भेजो, किराया मैं दूंगा...