उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना बंद करे विपक्ष: सांसद सुब्रत पाठक - mp subrata pathak target opposition

यूपी के कन्नौज में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सुब्रत पाठक का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान सांसद सुब्रत पाठक ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रही है.

सांसद सुब्रत पाठक.
सांसद सुब्रत पाठक.

By

Published : Dec 25, 2020, 5:08 AM IST

कन्नौज:जिले के ठठिया में गुरूवार को बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सुब्रत पाठक का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान सांसद सुब्रत पाठक ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ने आरोप लगाया कि किसानों आंदोलन में किसानों के नाम पर कुछ मोदी विरोधी लोग बैठे हैं. ये लोग सरकार को काम करने से रोक रहे हैं.

जानकारी देते सांसद सुब्रत पाठक.

प्रधानमंत्री के हर काम में विपक्षी करते है विरोध
सांसद सुब्रत पाठक ने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कहा कि राजनीतिक दल किसानों को बरगला रहे है. किसान आंदोलन में किसानों के नाम पर धरना दे रहे हैं. वह सब लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी है. यह लोग किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर चला रहे है. ये लोग पहले सीएए को लेकर विरोध कर रहे थे. इन्होंने 370 का विरोध किया. फिर राम मंदिर का विरोध किया और अब किसान आंदोलन का विरोध कर रहे हैं.

विरोध करना है करें, जनता प्रधानमंत्री के साथ
सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री बनते है तो गंगा आरती करते है. 9 दिन का व्रत रखते है. कांशी मंदिर जाकर रुद्राभिषेक करते है. इसलिए उनका विरोध करते है तो करें. जनता प्रधानमंत्री के साथ है.

कृषि कानून लाकर बिचौलियों को किया दूर
सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कृषि कानून लाकर बिचौलियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. यह लोग बिचौलियों के लिए आंदोलन में भाग से सकते है तो हम लोग किसानों के हित में आंदेलन में भाग लेंगे.

सांसद बोले, अखिलेश है नॉन सीरियस
सांसद सुब्रत पाठक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते कहा कि अखिलेश यादव नॉन सीरियस है. उन्हें पिता की राजनीति विरासत में मिली है. वह विरासत में मिली राजनीति में राजनीति करते हैं. इसलिए उन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details