कन्नौज:भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने बुधवार को तिर्वा पहुंचकर कोरोना वारियर्स को मास्क व सैनेटाइजर देकर सम्मानित किया. साथ ही उन्हें इस संकट से निपटने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने का एक मात्र उपाय लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग है. इसका पालन जनता लगातार करे.
पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर
बता दें कि भाजपा सांसद सुब्रत पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, जिला पंचायत सदस्य महेश शास्त्री, सांसद प्रतिनिधि प्रभात वर्मा व शिव कुमार बुधवार की दोपहर तिर्वा कोतवाली पहुंचे. यहां बीजेपी सांसद ने मौजूद पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर बांटकर उनका हौसला बढ़ाया.