कन्नौज :इत्रनगरी में 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान से पहले सपा-भाजपा में ट्वीटर वार शुरू हो गया है. सांसद सुब्रत पाठक ने ट्वीट कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है. कहा है कि आपको मलाई दिखती है, हमें भलाई दिखती है. हालात ये हैं कि अखिलेश को अब खुद स्वीकार करना पड़ रहा है कि कैसे आपके राज में भ्रष्टाचार के कारनामे होते थे. कहा कि अखिलेश यादव को आगे और भी दिन देखने हैं.
दरअसल, बीते बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे थे. उन्होंने सपा के पार्टी कार्यालय में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा को छोड़ने वालों को नसीहत देते हुए कहा था कि कुछ कार्यकर्ता व नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दलों का साथ दे रहे या फिर दूसरे प्रत्याशियों की मदद कर रहे हैं. कुछ लोग सपा को कमजोर करना चाहते हैं. सपा की सत्ता में रहकर कुछ लोग मलाई खाते रहे. कहा कि मलाई जहां है वहां हैं वे लोग.