उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद सुब्रत पाठक बोले, मुख्तार अंसारी को सजा बदलते यूपी की निशानी

मुख्तार अंसारी की सजा पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि मुख्तार को हुई सजा बदलते यूपी की निशानी है.यूपी सरकार में माफियाओं की कमर तोड़ी जा रही है. पहले इनके खिलाफ गवाह गवाही नहीं देते थे.

सांसद सुब्रत पाठक
सांसद सुब्रत पाठक

By

Published : Apr 29, 2023, 8:55 PM IST

कन्नौज:माफिया मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में दस साल की सजा सुनाई है. मुख्तार अंसारी की सजा पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि पहले इनके खिलाफ गवाह गवाही नहीं देते थे. इनके खौफ से न्यायालय भी मामले सुनने से इंकार कर देते थे. मुख्तार को हुई सजा बदलते यूपी की निशानी है. यूपी सरकार में माफियाओं की कमर तोड़ी जा रही है. माफियाओं को मिट्टी मिलाने का काम सरकार कर रही है. कहा कि आने वाले समय में जो माफिया है वो भी मिट्टी में जमीदोज हो जाएंगें.

सांसद सुब्रत पाठक बोले, मुख्तार अंसारी को सजा बदलते नए यूपी की निशानी
दरअसल, बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने दस साल की सजा व पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. साथ ही उसके भाई सांसद अफजाल अंसारी को भी चार साल की सजा और एक लाख रुपए का जुर्माने की सजा कोर्ट ने सुनाई है. कोर्ट द्वारा माफिया भाईओं को सजा सुनाए जाने पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि मुख्तार अंसारी को न्यायालय द्वारा दस वर्ष की सजा सुनाई गई है. यह बदलते नए उत्तर प्रदेश की एक निशानी है. यह वहीं उत्तर प्रदेश है जहां माफियाओं रसूख इस प्रकार होता था गवाह इनके खिलाफ गवाही नहीं देते थे.

न्यायालय इनके मामले सुनने से इंकार कर देते थे, इनके खौफ के कारण. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व माफियाओं की कमर तोड़ दी गई. उससे साथ ही मिट्टी में मिलाने का जो कार्य सरकार कर ही है. आज इनकी दहशत कम हुई है. लोग के भीतर उनके आतंक की दहशत कम हुई है. न्यायालय उनके मामलों को सुन रहा है. गवाह उनके खिलाफ गवाही दे रहे है और आज सजाएं भी हो रही है. आने वाले समय में यह माफिया पूरी तरह से जमींदोज भी कर दिए जाएंगें.

यह भी पढ़ें: बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को 10 साल और सांसद अफजाल अंसारी को चार साल की कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details