कन्नौज:माफिया मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में दस साल की सजा सुनाई है. मुख्तार अंसारी की सजा पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि पहले इनके खिलाफ गवाह गवाही नहीं देते थे. इनके खौफ से न्यायालय भी मामले सुनने से इंकार कर देते थे. मुख्तार को हुई सजा बदलते यूपी की निशानी है. यूपी सरकार में माफियाओं की कमर तोड़ी जा रही है. माफियाओं को मिट्टी मिलाने का काम सरकार कर रही है. कहा कि आने वाले समय में जो माफिया है वो भी मिट्टी में जमीदोज हो जाएंगें.
सांसद सुब्रत पाठक बोले, मुख्तार अंसारी को सजा बदलते यूपी की निशानी - कन्नौज की खबरें
मुख्तार अंसारी की सजा पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि मुख्तार को हुई सजा बदलते यूपी की निशानी है.यूपी सरकार में माफियाओं की कमर तोड़ी जा रही है. पहले इनके खिलाफ गवाह गवाही नहीं देते थे.
न्यायालय इनके मामले सुनने से इंकार कर देते थे, इनके खौफ के कारण. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व माफियाओं की कमर तोड़ दी गई. उससे साथ ही मिट्टी में मिलाने का जो कार्य सरकार कर ही है. आज इनकी दहशत कम हुई है. लोग के भीतर उनके आतंक की दहशत कम हुई है. न्यायालय उनके मामलों को सुन रहा है. गवाह उनके खिलाफ गवाही दे रहे है और आज सजाएं भी हो रही है. आने वाले समय में यह माफिया पूरी तरह से जमींदोज भी कर दिए जाएंगें.
यह भी पढ़ें: बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को 10 साल और सांसद अफजाल अंसारी को चार साल की कैद