कन्नौज: जिले में शनिवार रात तेज आंधी, तूफान के साथ बड़े-बड़े ओले गिरने से घर-मकान, फसलें और पेड़-पौधे उजड़ गए. फसलें नष्ट होने से किसानों के सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई.
कन्नौज: आपदा पीड़ितों का हाल जानने के लिए पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक
कन्नौज जिले में भारी बारिश और ओले से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने सांसद सुब्रत पाठक कई गांवों करा दौरा किया. सांसद ने किसानों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
भाजपा सांसद ने किया प्रभावित गांव का दौरा
रविवार दोपहर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक व पार्टी जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने समर्थकों के साथ ठठिया थाना क्षेत्र पहुंचकर आपदा पीड़ित जनेरी, भुन्ना, भिखनीपुरवा, इनायतपुर, चंदौली, जैनपुर, छतरपुर आदि गांव के लोगों का हाल जाना. सांसद ने किसानों को हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया. सांसद ने कहा कि क्षेत्र में बवंडर से काफी नुकसान हुआ है. ऐसी स्थिति में जिले के आला अफसरों से बात कर जरूरतमंदों की मदद कराई जाएगी.